
48.63% परीक्षार्थी हुए शामिल, समीक्षा अधिकारी परीक्षा सकुशल संपन्न
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 रविवार को जनपद के 18 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुई। इस परीक्षा में कुल 7984 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 3883 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जबकि 4101 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उपस्थिति प्रतिशत 48.63% दर्ज किया गया। परीक्षा की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज, लिटिल फ्लावर स्कूल, बिशप एकेडमी, शिवजपत सिंह इंटर कॉलेज भिटौली, तथा पंचायत इंटर कॉलेज परतावल में पहुंचकर कंट्रोल रूम, परीक्षा कक्ष, क्लॉक रूम, सीसीटीवी कैमरे, साफ-सफाई, चिकित्सकीय सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों और तैनात मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही समस्त प्रक्रियाएं संपन्न हों। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी परीक्षार्थी को प्रतिबंधित सामग्री लेकर केंद्र में प्रवेश न करने दिया जाए। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर केंद्रों पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिए। जिले में प्रत्येक केंद्र पर 1 केंद्र व्यवस्थापक, 1 सह व्यवस्थापक, तथा 1-1 स्टैटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई थी। परीक्षा की निगरानी हेतु कुल 5 जोनल अधिकारी, जिन्हें उप जिलाधिकारी नामित किया गया था, पूरे दिन सक्रिय रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जानकारी दी कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुई। निरीक्षण के दौरान केंद्रों पर संबंधित अधिकारी, मजिस्ट्रेट, व्यवस्थापक और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल